Posts

जिंदगी

 उम्र गुजरी है मुश्किलों के दौर से हर हार का शिकार किया है ऐसा लगता है तमाम् शिकायते हों जिंदगी से कोई हाल पूछ लेता है अच्छा लगता है हर किसी की अपनी तकलीफें हर किसी का अपना सफरनामा कुछ यों कहानी अपनी भी दिल को हर बार समझाया और थामा दोष क्यों दूसरों को दें कम अक़्ली हमारी ही थी रिश्तों की दास्तां फिर कभी हर गलती हमारी ही थी तुम इतना क्यों इतराने लगे मेरे शौके- जुनून से हम तो बस शोला भर थे तुम्हें तो बस्ती जलानी थी आवेग हममें था अब भी है आग तो यों ही नही जलती बुझती जंगल की आग क्या कहूँ दावानल बन जाती है यों किनारों का इश्क  'पर्वतीय' कर नही पाया राह उतार की ही उत्तम 'पर्वतीय' चढ़ नही पाया।। - रमेश पपनोई 'पर्वतीय'